63 हजार की गड़बड़ी पर घोघरीमाल सचिव निलंबित
लखनादौन जनपद की ग्राम पंचायत घोघरीकला के सचिव को अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में गड़बड़ी करना भारी पड़ गया। जांच पड़ताल के बाद जिला पंचायत सीईओ अंजली शाह ने सचिव हेमंत उईके को निलंबित कर दिया है। जानकारी 1 के अनुसार ग्राम गुमनी में अमृत सरोवर का निर्माण किया गया था। सचिव ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी थी। इसके लिए सचिव को 63580 रुपए जिला पंचायत में जमा करना था, लेकिन सचिव को नोटिस देने के बाद भी उसने पैसे जमा नहीं किए। नोटिस का संतोषप्रद जवाब भी नहीं दिया। इस मामले को लेकर सचिव उईके को जिला पंचायत सीईओ ने निंलबित कर जनपद पंचायत लखनादौन में अटैच कर दिया है।
संवाददाता:- देवेन्द्र ठाकुर

0 Comments