चितरंगी में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
यह कार्रवाई रात करीब 2 बजे उस समय की गई, जब उ.प्र. की सीमा से म.प्र. में प्रवेश कर रहे ट्रैक्टरों को घेराबंदी कर रोका गया। दोनों ट्रैक्टरों में कुल मिलाकर करीब 75 क्विंटल धान लदी हुई पाई गई, जिसे अवैध रूप से समर्थन मूल्य का लाभ उठाने के उद्देश्य से लाया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक उ.प्र. और म.प्र. में धान की खरीद व्यवस्था और दामों में अंतर का फायदा उठाकर बिचौलियों का संगठित नेटवर्क सक्रिय है। इसी असमानता का लाभ उठाकर बिचौलिये यूपी के किसानों से सस्ते दामों पर धान खरीदते हैं और उसे चोरी-छिपे म.प्र. लाकर एमएसपी पर खपाने की कोशिश करते हैं। इसी अवैध गतिविधि की पुख्ता सूचना मिलने पर एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने देर रात सीमा क्षेत्र में दबिश दी। कार्रवाई में तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह सहित राजस्व अमले की अहम भूमिका रही। टीम ने पूरी सतर्कता के साथ ट्रैक्टरों को रोका और दस्तावेजों की जांच की, जिसमें धान परिवहन को लेकर कोई वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की जा सकी। जप्त किए गए ट्रैक्टरों एवं धान को सुरक्षित अभिरक्षा में लिया गया है और प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि इस अवैध परिवहन के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इससे पहले कितनी खेप सीमा पार कर लाई जा चुकी है। एसडीएम सौरभ मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि समर्थन मूल्य का गलत फायदा उठाने के लिए दूसरे राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर यहां बेचने की कोशिश की जा रही है। ऐसी गतिविधियों पर किसी भी कीमत पर रोक लगाई जाएगी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। राजस्व विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध धान कारोबार में लिप्त बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments