शिक्षा के मंदिर को मधुशाला बना दिया शिक्षक ने जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


आपको बता दें कि पूरा मामला बकस्वाहा विकासखंड की नवीन प्राथमिक शाला मजरा टोला (पाली) से शिक्षक भगुंता अहिरवार का नशे में धुत होकर स्कूल आने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वीडियो में शिक्षक बच्चों को कॉलर पकड़कर बाहर फेंकते और असामान्य स्थिति में विद्यालय परिसर में घूमते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, वे लंबे समय से नशे में स्कूल आ रहे हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ और बीईओ तथा बीआरसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में वीडियो में दिखे आरोप सही पाए गए। ग्रामीण महेश यादव ने बताया कि शिक्षक कई बार स्कूल में ही शराब पीते हैं और छात्राओं पर अनुशासनहीन व्यवहार करते हैं, जिससे अभिभावकों में भय का माहौल है।स्कूल के छात्र विजय यादव और रानी ने बताया कि मासाब रोज नशे में आते हैं, 1 बजे ही स्कूल की छुट्टी कर देते हैं और कई बार क्लासरूम में ही शराब पीते हुए मारपीट करते हैं। इस कारण बच्चे स्कूल आने से डरते हैं।जांच में यह भी सामने आया कि भगुंता अहिरवार पहले भी मार्च में नीति आयोग की टीम से अभद्र व्यवहार करने पर निलंबित हो चुके हैं। अक्टूबर में बहाली के बाद भी उनकी आदत नहीं बदली।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा