बैढ़न में दो गुटो में बटा सर्राफा व्यापार मण्डल, फिर हुआ चुनाव, कई वरिष्ठजनों को चुनाव से किया किनारा


बैढ़न में सर्राफा व्यापार मण्डल दो गुटों में बट गया है। दिन सोमवार को करीब डेढ़ सौ सर्राफा व्यापारी चुनाव मतदान के जरिये कराए गये। जहां सत्यनारायण उर्फ संजय सोनी की एकतरफा जीत हुई। वहीं दो दिन पूर्व रविकांत सोनी निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का दावा किया है।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व बैढ़न स्थित कृपालॉज में सर्राफा व्यापार मण्डल की बैठक हुई थी। जहां रविकांत सोनी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया और फिर से सर्राफा व्यापार मण्डल का चुनाव हुआ। जिसमें 156 व्यापारियों के हिस्सा लेने का दावा है। मतदान के जरिये चुनाव हुआ। जिसमें संजय सोनी को 105 मत मिले हैं। वहीं चर्चा है कि इस चुनाव में कई वरिष्ठ सोनी व्यापारी किनारा किये थे। अध्यक्ष किसे माना जाएगा, इस बात को लेकर अब संशय की स्थिति बन गई है।

संवाददाता :- आशीष सोनी