धान की मशीन में फंसकर महिला के दर्दनाक मौत, बरगवां का मामला


सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तलवा में एक महिला की मौत हो गई। महिला धान थ्रेशर मशीन में काम कर रही थी अचानक मशीन में फंस गई, जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

इस मामले में घटना स्थल पर पहुंचे निरीक्षक मोहम्मद समीर ने बताया कि मृतक की पहचान उज्जैनी निवासी बुटली साकेत पति रविंद्र साकेत के रूप में हो गई है। वह तलवा गांव में अपने पाही पर ट्रैक्टर से जुड़ी थ्रेसर मशीन से चावल निकाल रही थी। इसी दौरान बुटली साकेत का सर का कपड़ा अचानक मशीन के सॉफ्ट में फस गया, सॉफ्ट में फंसने के कारण पहले कपड़ा अंदर गया इसके बाद महिला का सर अंदर चला गया, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल एस्सर ट्रैक्टर बिना नंबर का था और तेंदुहा क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से मशीन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है और मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है।

संवाददाता :- आशीष सोनी