प्रभारी मंत्री के आगमन से पहले सरई में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया, आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन देने जा रहे युवाओं की घेराबंदी
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सरई नगर और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी गंभीर जनसमस्याओं को लेकर मंत्री को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के चलते उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया। यूथ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन देने जा रहे थे, इसके बावजूद पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया। इससे प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर जनता की आवाज को क्यों दबाया जा रहा है, साथ ही यूथ कांग्रेस द्वारा उठाई गई मांगों में सरई रेलवे स्टेशन परिसर में बने कोल यार्ड को हटाने की प्रमुख मांग शामिल है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments