नगर परिषद सीएमओ शिवि उपाध्याय के द्वारा पलेरा नगर के फिल्‍टर प्‍लांट एवं वार्डो में घरो से पानी के सैंपल लेकर पी0एच0ई0 भेजे गये


नगर अन्‍तर्गत कलेक्‍टर टीकमगढ़ के निर्देशन में मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी शिवि उपाध्‍याय द्वारा फिल्‍टर प्‍लांट का भ्रमण किया गया। फिल्‍टर प्‍लांट पर कार्य कर रहे कमर्चारियों को समझाईस दी गयी कि पानी को साफ करने के लिये जब भी ब्‍लीचिंग पाउडर का उपयोग करे उसका रजिस्‍टर पर टाईम एवं मात्रा नोट करें। इसके साथ-साथ नगर में डोर टू डोर भ्रमण कर लोगो से आह्वान किया गया कि पानी को उबालकर एवं छानकर पियें। इसी दौरान वार्ड नम्‍बर 03 एवं वार्ड नम्‍बर 07 के घरों से पानी के सैंपल लेकर पीएचई भेजे गये एवं लोगो को बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्‍या आने पर नगर परिषद का हेल्‍पलाईन नम्‍बर जो कि सभी वार्डो में लिखे गये है उन नम्‍बरों पर सूचित करें। 02 दिवस के अन्‍दर जल प्रदाय से सभी संबंधित समस्‍याओं का निराकरण किया जावेगा। उक्‍त भ्रमण में निकाय के जल प्रदाय प्रभारी नितिन शर्मा एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा