नगर परिषद पलेरा की नई पहल: सफाई मित्रों को बांटी गई हाथ कचरा गाड़ियाँ


नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ नगर परिषद पलेरा द्वारा स्वच्छता अभियान को नई गति दी जा रही है। इसी क्रम में नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवी उपाध्याय के निर्देशन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सभी सफाई मित्रों को नई हाथ कचरा गाड़ियों का वितरण किया गया। स्वच्छता व्यवस्था होगी और भी सुदृढ़ नगर परिषद कार्यालय में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएमओ शिवि उपाध्याय ने कहा कि सफाई मित्र हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्हें आधुनिक और सुलभ संसाधन उपलब्ध कराना परिषद की प्राथमिकता है।

इन नई गाड़ियों के माध्यम से वार्डों से कचरा संग्रहण (डोर-टू-डोर कलेक्शन) में सुगमता आएगी। सफाई मित्रों को कचरा परिवहन करने में शारीरिक श्रम कम लगेगा।नगर के संकरे रास्तों और गलियों में भी सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगी।सफाई मित्रों का बढ़ाया उत्साह गाड़ियों के वितरण के दौरान सीएमओ ने सफाई मित्रों से संवाद किया और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर के प्रत्येक वार्ड में कचरा प्रबंधन को लेकर कोई कोताही न बरती जाए। इस अवसर पर नगर परिषद का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।नगर परिषद की इस पहल से स्थानीय नागरिकों में भी हर्ष है, क्योंकि इससे आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा