देव संस्कृति विवि शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं नें सांदीपनि विद्यालय पलेरा में कराया योगाभ्यास


गायत्री परिवार पलेरा के सानिध्य में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं द्वारा सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलेरा में योगाभ्यास एवं नशामुक्ति पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य महेश रावत, गायत्री परिवार से योगा प्रकोष्ठ के संतोष खरे, राघवेंद्र गुप्ता मोनू एवं पतंजलि योग समिति से विकास खण्ड प्रभारी रामसिंह राजपूत, योगाचार्य अनिल मिश्रा की उपस्थिति में देव कन्या कुमारी तानिया लुहाच, निमानी सिद्धू, दिव्यांशी शर्मा ने सांदीपनि विद्यालय की छात्र-छात्राओं को योग संबंधी नियमों, आचार विचार से अवगत कराया एवं नशा मुक्ति पर आधारित प्रेरणा गीत का सामूहिक गायन किया गया एवं नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। योगाभ्यास की विभिन्न आसनों, मुद्राओं एवं प्रणायाम का अभ्यास कराया गया और जीवन में योग को दिनचर्या में अनिवार्यत: शामिल कर स्वस्थ्य जीवन शैली का अनुशरण करने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी 5 दिवसों तक प्रतिदिन के टी मेमोरियल स्कूल में गायत्री पीठ हरिद्वार से पधारीं छात्राओं , गायत्री परिवार पलेरा के सदस्यों और पतंजलि योग समिति पलेरा के सदस्यों के सामूहिक सहयोग से योग शाला संचालित कर सामूहिक योगाभ्यास कराया जायेगा जिसमें नगर के अनेक योग अभ्यासी योग साधना करेंगे एवं नगर के विभिन्न विद्यालयों में योगाभ्यासी छात्राओं द्वारा 5 दिनों तक योग एवं योगाभ्यास से छात्र छात्राओं को अवगत कराया जायेगा।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा