पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में युवा जोड़ो अभियान के तहत “खेलो एमपी यूथ गेम्स–2025” संपन्न
इसीक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग टीकमगढ़ तथा टीकमगढ़ पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में खेलो एमपी यूथ गेम्स–2025 का ब्लॉक स्तरीय आयोजन 17 जनवरी 2026 को विकासखंड जतारा, पलेरा, बल्देवगढ़ एवं टीकमगढ़ (गंजी खाना) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा, अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता के विकास का अवसर प्रदान किया गया। आयोजन के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, रस्साकसी, पिट्टू, एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं जूडो जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से आए लगभग 550 बालक-बालिकाओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरोज राजपूत उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रमन श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा श्रीवास्तव एवं श्रीमती पुष्पा यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में युवाओं को खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने, अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में संचालित “युवा जोड़ो अभियान” के अंतर्गत टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अब तक जिले में 72,0059 (बहत्तर हजार से अधिक) युवाओं को प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति, अपराध से दूरी, सामाजिक कर्तव्यों, खेल, शिक्षा एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक किया जा चुका है। यह अभियान निरंतर जारी है, जिसका उद्देश्य युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना है। इस अवसर पर जिला खेल संघ के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक (पीटीआई), भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रशिक्षक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी* सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा “युवा जोड़ो अभियान” के माध्यम से खेलों जैसे सशक्त माध्यम को अपनाकर युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण, प्रेरणादायक एवं दूरदर्शी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments