कर्तव्य के साथ संवेदनशीलता:—पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बड़ागांव में पुलिस कर्मियों से आत्मीय संवाद
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक *17 जनवरी 2026* को थाना बड़ागांव का औचक एवं संवेदनशील भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने थाना बड़ागांव में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उनके *स्वास्थ्य, पारिवारिक स्थिति एवं व्यक्तिगत समस्याओं* के संबंध में आत्मीय संवाद स्थापित किया।पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक पुलिस कर्मी की बात को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना गया तथा जिन समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव था, उनके लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इस पहल से पुलिस कर्मियों में यह सकारात्मक संदेश गया कि विभाग उनके *मानवीय पक्ष, स्वास्थ्य एवं पारिवारिक उत्तरदायित्वों* के प्रति सजग एवं प्रतिबद्ध है।भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को *कर्तव्यनिष्ठा के साथ-साथ स्वयं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने* हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ पुलिस कर्मी ही समाज एवं विभाग के प्रति अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकता है। इसी क्रम में उन्होंने सभी को अपनी *दैनिक दिनचर्या में योग एवं व्यायाम को अनिवार्य रूप से शामिल करने* की सलाह दी, जिससे तनावमुक्त रहकर उच्च व्यावसायिक दक्षता, अनुशासन एवं कर्मठता के साथ कार्य किया जा सके।थाना भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों से *खुले एवं सकारात्मक वातावरण में संवाद* किया गया, जिसमें कर्मियों ने अपने विचार, अनुभव एवं सुझाव निःसंकोच रूप से साझा किए। पुलिस अधीक्षक ने इस संवाद पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम भावना, समर्पण एवं अनुशासन की सराहना की।इस अवसर पर थाना प्रभारी बड़ागांव *उप निरीक्षक जयेंद्र गोयल* सहित थाना बड़ागांव का समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। पुलिस अधीक्षक का यह भ्रमण पुलिस बल के मनोबल को सुदृढ़ करने, मानवीय संवेदनाओं को सशक्त करने एवं सकारात्मक कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments