रजमिलान कस्बा अतिक्रमण की गिरफ्त में, सिंगल सड़क बनी जाम का कारण


बैढ़न ब्लॉक अंतर्गत रजमिलान कस्बा इन दिनों अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। कस्बे की मुख्य सिंगल सड़क पर दोनों ओर ठेला व्यवसाइयों और स्थायी दुकानदारों ने इस कदर कब्जा जमा लिया है कि सड़क का वास्तविक स्वरूप ही समाप्त हो गया है। स्थिति यह है कि फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है और सड़क लगातार संकरी होती जा रही है।

 यह मार्ग केवल स्थानीय आवागमन का ही नहीं, बल्कि भारी यातायात का प्रमुख रास्ता है। इसी सड़क से रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोयला लोड वाहन अप-डाउन करते हैं। साथ ही बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन सरई और माड़ा की ओर इसी मार्ग से गुजरते हैं। सीमित चौड़ाई और अतिक्रमण के कारण यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के दौरान वाहन चालकों और दुकानदारों के बीच तूतू-मैंमैं और विवाद आम बात हो चुकी है। कई बार स्थिति हाथापाई तक पहुंच जाती है, जिससे कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है, खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए। अतिक्रमण और भारी यातायात के कारण इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही हैं। माड़ा उपखंड अधिकारी और राजस्व अमला अतिक्रमण हटाने के प्रति कोई खास दिलचस्पी दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं। कभी-कभार औपचारिक चेतावनी देकर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। यदि समय रहते सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने मांग की है कि तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए और इस व्यस्त मार्ग को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि रजमिलान कस्बे को जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।

संवाददाता :- आशीष सोनी