सड़क हादसे में हिरण की मौत बाइक सवार दो युवक घायल


सिंगरौली जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर झुरही के पास दिन रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अचानक सड़क पर आए एक हिरण से टकराकर मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई, जिससे दुर्घटना घटित हुई। हादसे में हिरण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि हिरण सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा रहा, जिससे कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित हुआ। चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची तथा यातायात को सामान्य कराया गया।

संवाददाता :- आशीष सोनी