भाजपा विधायक के बेटे ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। रविवार-सोमवार की दर्मियानी रात अग्रसेन धाम के पास लगभग 2 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचल रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि कार में विधायक पुत्र लक्की समेत 2 युवक और 2 युवती सवार थे। इस दौरान विधायक के बेटे लक्की कार ड्राइव कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी लक्की (विधायक पुत्र) को हिरासत में लिया। वहीं अन्य तीन लोग मौके से फरार हो गए।
तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि मामले में विधायक लक्की सिंह (आरोपी) के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके साथी आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले

0 Comments