प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी पर पालकों का फूटा गुस्सा, स्कूल में जड़ा ताला
पालकों का कहना है कि वे कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल में शिक्षक की कमी से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर आज उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पालकों का आरोप है कि एक ही शिक्षक पर सभी कक्षाओं की जिम्मेदारी होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शन में शामिल बच्चे भी अपने पालकों के साथ स्कूल गेट के सामने बैठे हैं। स्थिति की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पालकों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन पालक अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति तक आंदोलन जारी रखने की बात पर अड़े हुए हैं। फिलहाल स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह ठप है।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले

0 Comments