बैसवार समाज का भाजपा को दो टूक संदेश, इस्तीफों से मचा भूचाल
इधर बता दे कि संतोष वर्मा ने फेसबुक पर एक विस्तृत पोस्ट साझा करते हुए कहा कि बैसवार समाज का रिश्ता जनसंघ के दौर से लेकर आज की भाजपा तक अटूट रहा है और आगे भी रहेगा। उनकी यह पोस्ट सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में नई बहस छिड़ गई है। वहीं उनकी पोस्ट के बाद उन्ही के समाज के लोग लोकसभा चुनाव 2018 के त्याग पत्र का याद दिलाने लगे हैं। फेसबुक पोस्ट में संतोष वर्मा ने अपने पिता स्व. मानिकराम वर्मा बैसवार का उल्लेख करते हुए लिखा कि वे जनसंघ काल में समाज को पार्टी से जोड़ने वाले अग्रणी कार्यकर्ता रहे, मीसा बंदी रहे और लोकतंत्र सेनानी के रूप में उन्होंने संघर्ष किया। उन्होंने लिखा कि वे स्वयं भी पार्टी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं और वर्तमान में भी भाजपा के स्थायी सदस्य हैं। संतोष वर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग हाल ही में पार्टी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, उनकी सोच व्यक्तिगत हो सकती है, लेकिन वे उस सोच से सहमत नहीं हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट के माध्यम से बैसवार समाज के उन सभी लोगों से अपील की, जो वर्तमान में पार्टी में दायित्वों पर हैं, कि वे अनुशासन में रहकर संगठन को मजबूत करें और अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वाह करें। संतोष वर्मा ने यह भी लिखा कि भाजपा ने हमेशा समाज के साथ न्याय किया है और भविष्य में भी करेगी।
सांसद प्रतिनिधि का समय-समय पर बदलती रही विचारधारा
मोरवा क्षेत्र में हुए मारपीट के मामले को लेकर भी संतोष वर्मा ने फेसबुक पोस्ट में अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे और उन्हें पार्टी नेतृत्व एवं न्यायिक प्रक्रिया पर पूर्ण भरोसा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के बाद न्याय अवश्य मिलेगा। इस पोस्ट के बाद भाजपा कार्यकर्ता पवन बैस के अलावा अन्य बैस समाज के लोगों ने नसीहत देना शुरू कर दिया है और जवाब में कहा है कि 2018 लोस चुनाव में रीति पाठक को टिकट मिलने के बाद जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने त्याग पत्र दिया था, जिसमें संतोष वर्मा भी शामिल थे। उस समय संतोष वर्मा के आरएसएस का विचारधारा एवं भाजपा के सिद्धांत कहा था। इन्ही सब बातों को लेकर बैसवार समाज ही तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि इन्हें पद की लौलुप्ता है। पार्टी को कितना आगे बढ़ाये हैं, यह बात किसी से छुपी नही है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments