कृषि उपज मंडी में हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, ट्रेक्टर मार्च निकालने को लेकर हुई चर्चा
भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के संभागीय अध्यक्ष सीताराम ठाकुर ने राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तहसील अध्यक्ष अरविंद पटेल सतोरिया को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया
कार्यक्रम प्रभारी अरविंद पटैल ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसानों की समस्याओ को लेकर ट्रेक्टर मार्च निकाला जायेगा।
ट्रैक्टर मार्च श्री कटरा मंदिर परिसर से दोपहर 12 बजे रिफाइनरी के 1 नम्बर गेट तक निकाला जायेगा। रिफाइनरी गेट पर पहुंच कर स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रशासन और रिफाइनरी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जायेगा बैठक में अरविंद सिंह बेलई , राघवेन्द्र सिंह, हरिशंकर पटैल कीरत कुर्मी, गजेन्द्र सिंह लहटवास राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के सागर जिला अध्यक्ष प्रतिपाल सिह ने सभी किसानों से ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने का अनुरोध किया है।

0 Comments