सरई बाजार में अतिक्रमण हटाने प्रशासन की निर्णायक पहल


सरई  नगर को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम यातायात योग्य बनाने के उद्देश्य से दिन बुधवार को सरई बाजार में प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की। देवसर एसडीओपी गायत्री तिवारी, नगर परिषद सीएमओ सुरेंद्र सिंह उईके, प्रभारी थाना प्रभारी सरई सूरज सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद का अमला तथा पुलिस बल सड़कों पर उतरा और बाजार क्षेत्र में वर्षों से जमे अव्यवस्था के कारणों पर सख्ती से अंकुश लगाया। 

कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण की नाप-जोख कर दुकानदारों को तय सीमा में ही दुकान लगाने की स्पष्ट हिदायत दी गई। सब्जी एवं फल विके्रताओं को नगर परिषद द्वारा निर्मित सब्जी मंडी में ही दुकान संचालित करने के निर्देश दिए गए, ताकि मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित न हो। वहीं ऑटो चालकों को बाजार क्षेत्र में वाहन खड़ा न करने और निर्धारित स्थलों पर ही ऑटो पार्क करने के आदेश दिए गए। बस संचालकों को भी बस स्टैंड परिसर में ही बसें खड़ी करने की सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान किसी के विरुद्ध नहीं, बल्कि नगरहित में है। नियमों का पालन न करने पर भविष्य में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने व्यापारियों से संवाद स्थापित करते हुए सहयोग की अपील की और कहा कि अनुशासन से ही बाजार की गरिमा बनी रहती है। इस पहल से सरई बाजार में व्यवस्था बहाली की उम्मीद जगी है।

संवाददाता :- आशीष सोनी