तिनगुड़ी चौकी पुलिस ने जंगल मेन रोड पर की घेराबंदी, आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज


अवैध शराब के खिलाफ  सिंगरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध मदिरा का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लगभग 33 हजार मूल्य की अवैध शराब तथा 5 लाख कीमत की बोलेरो वाहन जप्त की है। एसपी मनीष खत्री के निर्देशन में पुलिस चौकी तिनगुड़ी द्वारा यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन गुरूवार की रात लगभग 10:40 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बकहुल जंगल मेन रोड से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक बोलेरो वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से राहुल कुमार साहू उम्र 19 वर्ष निवासी तलवा थाना बरगवां तथा दिनेश कुमार प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी तिनगुड़ी को गिरफ्तार किया। वाहन से 5 कार्टून बीयर (120 केन) एवं 3 कार्टून गोवा व्हिस्की (150 पाव) बरामद की गई। जप्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडबी 5773 की अनुमानित कीमत 5 लाख बताई गई है। इस संबंध में धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी तिनगुड़ी उप निरीक्षक अमन वर्मा, सउनि उमेश द्विवेदी, प्रआर  कुंज बिहारी, अमित जायसवाल, आर दिव्यम सिंह, सावन देवड़े एवं प्रमोद की सराहनीय भूमिका रही।


संवाददाता :-आशीष सोनी