सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज को गाली देने का आरोप, गढ़वा थाने में दर्ज हुआ मामला
चितरंगी गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमसरई निवासी शिवम सिंह चौहान ने थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज को सामूहिक रूप से गाली-गलौज एवं जातिगत अपमान किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है फरियादी ने आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है आवेदन के अनुसार 13 जनवरी 2026 को रामशिस साकेत, पिता जग्गी साकेत, निवासी ग्राम लमसरई, थाना गढ़वा द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया, जिसमें कथित रूप से पूरे क्षत्रिय समाज के विरुद्ध अभद्र, आपत्तिजनक एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया फरियादी का आरोप है कि उक्त वीडियो में न केवल समाज विशेष बल्कि उनके परिवार को भी अपमानित किया गया, जिससे सामाजिक को ठेस पहुंची है और परिवार की छवि धूमिल हुई है शिवम सिंह चौहान ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि उक्त आपत्तिजनक वीडियो को बनाने और प्रसारित करने में अशोक साकेत, पिता शिवनाथ साकेत (उर्फ जाटव), निवासी ग्राम देवरा, थाना गढ़वा की भूमिका है फरियादी ने सबूत के तौर पर वीडियो की पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी है मामले में थाना गढ़वा पुलिस द्वारा आवेदन का अवलोकन कर बीएनएस की धारा 196 (ख) के तहत जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है पुलिस का कहना है कि प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर मामले की विधिसम्मत जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, वहीं समाज के लोगों ने भी सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments