कलेक्टर की अध्यक्षता में सीडा की बैठक आयोजित, बाईपास निर्माण सहित नगरीय क्षेत्र के विस्तार पर हुई चर्चा
बैठक में विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना, जिनमें अटल आवास योजना बरगवां, प्राधिकरण प्लाजा, पंडित दीनदयाल आवासीय योजना पंजरेह के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान में मास्टर प्लान 2031 की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मास्टर प्लान में प्रस्तावित बाईपास सड़क एवं प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले नवीन नगरीय विकास कार्यो का एलाईमेंट कर नगरीय क्षेत्र के समुचित विकास किए जाने के लिए योजना तैयार करें। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर प्रीलीमनरी सर्वे कर बाईपास सड़क के समीप खाली भाूमियों पर प्लांटिग किए जाने के लिए विस्तार पूर्वक प्लान तैयार करें। साथ ही बैठक में शहर को सुव्यवस्थित बनाने और आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए सीडा के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि तैयार किए जाने वाले कार्य योजना इस प्रकार तैयार करें कि शहर के विकास को गति मिल सके। काचन रिवर फ्रंट प्रस्तावित योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के पश्चात कहा कि यह एक बेहतरीन प्रस्ताव है, इस प्रस्ताव के माध्यम से न केवल नदी का जीर्णोद्धार होगा, बल्कि शहरवासियों को सुव्यवस्थित सांस्कृतिक एवं मनोरंजन का भी केन्द्र उपलब्ध हो सकेगा।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments