सरस्वती पूजा से लौट रहे छात्र को घेरकर पीटा, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल, कोतवाली में पहुंचा मामला
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक स्कूली छात्र को चारों ओर से घेरकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीट रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्र मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी युवक बेखौफ होकर लगातार उसे पीटते रहे। जब आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। सीएसपी पीएस परस्ते ने बताया कि पीड़ि़त छात्र सरस्वती स्कूल का विद्यार्थी है। वह स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल मारपीट के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित छात्र की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वायरल वीडियों से आरोपियों की पहचान की कवायद
वायरल फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सरेराह व्यस्त चौराहे पर हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शहर के प्रमुख इलाके में इस तरह की वारदात होना दर्शाता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ लगातार कम होता जा रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments