राज्यमंत्री राधा सिंह के क्षेत्र में सड़क की मांग को लेकर लाड़ली बहनों का हल्ला बोल
ताजा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा के एक छोटे से गांव धवई में सड़क की मांग अब तेजी होती जा रही है,पहले एक मांग काजल शाह के द्वारा की जा रही थी लेकिन अब कई महिलाओं ने मुखर हो कर आवाज उठाई है, जिसमें कई गर्भवती, बीमार, और बच्चे भी शामिल है जिन्हें पढ़ाई पर जाने के लिए भी उचित रास्ता नहीं है। एक तरफ सरकार गरीब का हितैषी बताती है लेकिन राज्य मंत्री के विधानसभा अंतर्गत आने वाले गांव में एक साथ कही महिलाएं एक छोटी सी मांग के लिए लगातार सड़क पर उतर कर मांग कर रही है लेकिन मजाल हो कि राज्य मंत्री की नज़र भी उस तरफ जाए।
कांग्रेस के नेत्री पर भी कई सवाल
पिछले महीने जब जिले की एक महिला काजल शाह ने सड़क की आवाज उठाया था तो कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरस्वती सिंह ने घर जा कर ढेरों फोटो शूट करवाया और सुर्खियां बटोरी,लेकिन वापस आने के बाद वादा ठंडे बस्ते में चला गया, न तो जिले की कार्यकारिणी से चर्चा हुई और नहीं प्रदेश की कार्यकारिणी से कोई मंथन हुआ, जरूरी था तो सिर्फ फोटो शूट का जो कि पूरा हुआ और जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पूरी हो गई।
क्या सांसद सिर्फ चुनावी काल में खेती काटने आए थे
बीते चुनाव के दरमियान सांसद राजेश मिश्रा और राज्यमंत्री राधा सिंह की एक तस्वीर खेती काटते हुए खूब वायरल हुई थी जो कि चुनावी माहौल बनाने में चार चांद लगा थी, और वोट बैंक भाजपा का बढ़ गया था, आज उसी विधानसभा में जब सड़क की मांग तेजी से उभर रही है तो न तो सांसद को खबर है और न ही राज्यमंत्री राधा सिंह को,क्योंकि मांग तो एक असहाय, बेबस, और लाचार महिलाओं का है जिनके पास न तो नेताओं का कोई सपोर्ट है और न कोई खानदानी रहीश जिनकी आवाज सरकार के कानो तक जाए।
0 Comments