आठ वर्ष से कई कार्य निर्माणाधीन, सड़क निर्माण के नाम पर राशि गोलमाल, उपयंत्री भी संलिप्त


सिंगरौली जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत खटाई में पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से पंचायत का विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 

पिछले वर्ष 17 जुलाई कलेक्टर द्वारा जांच के स्पष्ट आदेश जारी किए जाने के बाद भी न तो जांच पूरी हो सकी और न ही दोषियों पर कोई दंडात्मक कदम उठाया गया। ग्राम पंचायत खटाई में विभिन्न वर्षों में स्वीकृत सीसी रोड, सार्वजनिक चबूतरा, शौच पीट तथा आंगनबाड़ी भवनों से जुड़े कई निर्माण कार्य आज भी अधूरे पड़े हैं। इन कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का आहरण तो कर लिया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर काम अधूरा छोड़ दिया गया। परिणामस्वरूप ग्रामीणों को आवागमन, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अधूरे कार्यों के चलते वर्तमान पंचायत को नए विकास कार्य शुरू करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। कई मामलों में मजदूरी भुगतान अटक गया है, जिससे ग्रामीण श्रमिकों में असंतोष बढ़ रहा है। पंचायत के नियमित कार्य संचालन पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है और प्रशासनिक व्यवस्था सवालों के घेरे में है। इस पूरे मामले में कलेक्टर कार्यालय द्वारा संबंधित विभागों को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी आदेशों का पालन नहीं हुआ।

संवाददाता :- आशीष सोनी