शहर के जलापूर्ति के लिये गये नमूने, प्रयोगशाला में हुआ परीक्षण


राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी 26 जल टंकियों का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जल के नमूने एकत्र कर नगर निगम की प्रयोगशाला के साथ-साथ तृतीय पक्ष थर्ड पार्टी प्रयोगशालाओं में भी परीक्षण कराया गया, ताकि जल गुणवत्ता की निष्पक्ष एवं सटीक जांच सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण एवं परीक्षण प्रक्रिया के उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जल टंकियों की 7 दिवस के भीतर समुचित सफाई कराई जाए तथा की गई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट ननि आयुक्त को प्रस्तुत करें। इस अवसर पर ननि आयुक्त सविता प्रधान ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना ननि की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जल टंकियों का नियमित निरीक्षण, जल गुणवत्ता की जांच एवं समयबद्ध सफाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या से आमजन को सुरक्षित रखा जा सके। आयुक्त ने बताया कि जन सुरक्षा की प्राथमिकता में रखते हुए प्रतिदिन 3 बार परीक्षण करवाया जा रहा है।

दो दिनों से बैढ़न शहर में जलापूर्ति ठप

अमृत जल योजना के तहत पिछले दो दिनों से बैढ़न शहर के ताली, गनियारी, देवरा समेत कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप है। बताया जाता है कि जलापूर्ति ठप होने की जानकारी पहले से नगर निगम के द्वारा नही दी गई। जिसके कारण मोहल्लेवासी बाल्टी भर पानी के लिए दर-दर भटकते रहें। इधर अम्बेडकर चौक के पास पिछले दो-तीन दिनों से वाटर सप्लाई इंटर कनेक्शन के लिए कार्य चल रहा है। इधर उक्त कार्य से जहां कई मोहल्लों की जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है। वहीं दूसरी ओर दिन रविवार को गनियारी, ताली, चौरा टोला, टिकुरी टोला व देवरा समेत कई मोहल्लों में पेयजल ठप होने से मोहल्लेवासी काफी परेशान दिखे।

संवाददाता :- आशीष सोनी