Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सब्जी, फल और मसाले की फसलों में नुकसान की बीमे से होगी भरपाई

 सब्जी, फल और मसाले की फसलों में नुकसान की बीमे से होगी भरपाई

हरियाणा सरकार ने 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' की शुरुआत की है. ताकि किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके. इस योजना में 23 सब्जियों, 21 फलों व 2 मसालों की फसलों को शामिल किया है. इससे किसानो को काफी लाभ होगा.

केंद्र और राज्य सरकार बागवानी फसलों की खेती को बढ़ा दे रही हैं, ताकि किसानों की कमाई में बढ़ सके. इसी के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' एमबीबीवाई की शुरू की है. इसके तहत 23 सब्जियों, 21 फलों व 2 मसालों की फसलों का बीमा हो सकेगा.

हरियाणा उद्यानिकी विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्यूटर यानि एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि बागवानी फसलों को शीतलहर से बचाने के लिए किसान अतिरिक्त सावधानी बरतें. बागवानी फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की है. योजना में 23 सब्जियों, 21 फलों व दो मसालों की फसलों को किया शामिल.

बागवानी फसलों में विपरीत मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान को अब हरियाणा सरकार 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' से पूरा करेगी. इसके तहत किसानों को प्रति एकड प्रीमियम राशि 2.5% सब्जियों-मसालों के लिए 750 रुपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 1,000 रुपये प्रति एकड़ का भुगतान करना होगा.

इतना मिलेगा मुआवजा

सब्जियों और मसालों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि प्रति एकड़ 15,000 रुपये व अधिकतम 30,000 रुपये है. जबकि फलों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि 20,000 रुपये व अधिकतम 40,000 रुपये देय होगी. इसके अलावा मुआवजा राशि सीधे पंजीकृत किसान के खाते में ट्रांसफर होगी. मुआवजा राशि समिति द्वारा किए गए सर्वे पर आधारित होगी.

इस योजना में 47 फसलें हैं शामिल

  • सब्जियों में अरबी, भिन्डी, करेला, लौकी, बैंगन, पत्ता गोभी, शिमला, मिर्च, गाजर, गोभी, मिर्च, खीरा, ककड़ी, खरबूज़, प्याज, मटर,आलू, कद्दू, मूली, तोरइ, टिंडा, जुकिनी, टमाटर, तरबूज कवर किया गया है.
  • फलों में आंवला, बेर, चीकू, खजूर, ड्रैगन फल, अंजीर, अंगूर, अमरूद, जामुन, किन्नू, लैमन, नींबू, लीची, मालटा, संतरा, आम, आड़ू, नाशपाती, आलू बुख़ारा, अनार, स्ट्राबेरी को शामिल किया है.
  • मसाले में हल्दी और लहसुन को बीमा योजना के तहत कवर किया गया है.


Post a Comment

0 Comments