Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

68वें राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतीक्षा अवस्थी राष्ट्रीय टीम में खेलकर मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी

 68वें राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतीक्षा अवस्थी राष्ट्रीय टीम में खेलकर मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी


मुंगावली नगर के लिए बड़ा गौरवांवित  करने वाला क्षण है!मुंगावली नगर की बेटी, नगर के टी. ए. व्ही. हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यानत  कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कु. प्रतीक्षा अवस्थी पिता दीपक अवस्थी ने 68वें राष्ट्रीय  फुटबॉल प्रतियोगिता आयु वर्ग 19 में चयनित होकर विद्यालय का एवं नगर मुंगावली का नाम रोशन किया है, बता दें यह बालिका अब मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय टीम में खेलकर मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी,ऐसा यह प्रथम अवसर है कि मुंगावली नगर की किसी बालीका ने फुटबॉल जैसे खेल में चयनित होकर अपना,अपने माता-पिता का,विद्यालय का, एवं नगर मुंगावली का नाम रोशन किया है, छात्र की इस उपलब्धि को देखकर विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद जैन एवं विद्यालय का सभी स्टाफ प्रफुल्लित है और सभी बहुत गौरवांवित है, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बालिका का सभी छात्र एवं छात्राओं के सामने सम्मान किया गया एवं उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की गई, छात्र ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने कोच एवं खेल प्रशिक्षक जावेद खान के लिए दिया जिन्होंने छात्र के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की और उसको इस मुकाम तक पहुंचाया|इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद जैन, पुनीत जैन, सागर सुमन,एकता जैन, खेल प्रशिक्षक जावेद खान, समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ||
संवाददाता -आरिफ खान 

Post a Comment

1 Comments

  1. https://www.facebook.com/Noficker/posts/pfbid02pTjarV1MV9rqFAjLTVXe8PzNg1uc7GeCGk9oaZnwNQWDHLueqvjWjz6aW6x16N8Ul

    ReplyDelete