Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में वाहन के टक्कर से पांच गायों की मौत

 शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में वाहन के टक्कर से पांच गायों की मौत



मध्य प्रदेश में गायों की काफी दुर्दशा हो रही है. प्रदेश भर में चरनोई भूमि पर दबंगों का कब्जा होने की वजह से अब पशुओं के लिए चरनोई भूमि नहीं बची है. इसका नतीजा यह है कि अब यह पशु सड़कों पर विचरण करते फिर रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में इन पशुओं की मौत हो रही है. बीती रात भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा में एक वाहन ने पांच गायों को टक्कर मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई .

नर्मदा सेवा सेना की आंदोलन की चेतावनी

 बुदनी विधानसभा क्षेत्र में एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम ग्राम छीपानेर में आयोजित किया गया था.इस कार्यक्रम के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 63 करोड़ 49 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था. 67 करोड़ 63 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा है

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो आप कहते हैं, मैं और मेरी सरकार करती है और लाडली बहना जैसी योजना मेरी जिंदगी का मिशन है. इस योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी है. मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर जिले के छीपानेर में छोटे छीपानेर से बड़े छीपानेर को जोडऩे वाले रामलखन सेतु के लोकार्पण के साथ 63 करोड़ 49 लाख रूपये के कार्यों का भूमिपूजन और 67 करोड़ 63 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया.

वहीं दूसरी ओर भैरुंदा में सडक़ पर अज्ञात वाहन द्वारा गायों को टक्कर मार दी, जिससे पांच गायों की मौके पर ही मौत हो गई.आपको बता दें कि गायों की दुर्दशा को लेकर बीते दिनों पूर्व राजस्व मंत्री और सात बार के विधायक करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र का एक बजरंग दल का कार्यकर्ता भी काफी नाराजगी जता चुका है.बजरंग दल के कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इसमें बजरंग दल कार्यकर्ता सरकार के कामों की तारीफ करने के साथ ही गायों के हित में कुछ करने के लिए सरकार से अपील करता हुआ नजर आ रहा था.


Post a Comment

0 Comments