Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीकमगढ़ के किसान ने बंजर भूमि पर बनाया फल उद्यान से बड़ी किसान की आय

 टीकमगढ़ के किसान ने बंजर भूमि पर बनाया फल उद्यान से बड़ी किसान की आय



किसान ने अपनी बंजर भूमि में किस तरह खेती कर उसमें फल सब्जी उगाकर सोने पर सुहागा वाला काम कर दिया है। किसान ने बताया कि उसकी आय बड़ी ओर बंजर भूमि में चार चांद लग गए है। जानकारी के मुताबिक कैलाश लोधी ने बताया कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत में वर्ष 2020-21 में शासन की योजना अंतर्गत मनरेगा योजना से निजी फलोद्यान कार्य करने हेतु आवेदन दिया गया, उन्होंने ग्राम सभा की बैठक में बताया ऐसा कि मैं अपनी जमीन पर फलदार पौधे  लगाना चाहता हूं ,मेरे पास सिंचाई का साधन है कूप है परंतु भूमि बंजर है, उजाड़ है, खेती के काम की नहीं है, मैं इतनी अधिक लागत लगाकर खेत को समतल इत्यादि नहीं कर सकता हूं, काली मिट्टी नहीं डलवा सकता हूं, मेरी आर्थिक स्थिति इस योग नहीं है कि मैं उसे भूमि पर खेती कर सकूं  अतः मेरे खेत पर आप नंदन फल उद्यान कार्य करवा दीजिएगा, इससे मुझे रोजगार भी मिलेगा, मेरे और मेरे परिवार का भरण पोषण होगा ,कार्य को तुरंत स्वीकृत कराया गया एवं हितग्राही द्वारा नंदन फल उद्यान अंतर्गत   वृक्षारोपण कार्य किया गया, 3 वर्ष की कार्य योजना बनाकर हितग्राही के लिए स्वीकृत कर दिया गया, हितग्राही द्वारा बहुत ही मेहनत करके वृक्षारोपण कार्य 3 वर्ष में सफल हो इसके लिए हितग्राही ने समय-समय पर खेत पर रहकर ही झोपड़ी इत्यादि बनाकर पौधों को सुरक्षित किया एवं बीच में खाली पड़ी हुई बीच में जमीन को अभी उपयोग किया जिसमें उन्होंने पालतू जानवरों के उपयोग हेतु घास barseen आदि लगाई गई, मनरेगा अंतर्गत भी जो कार्य नंदन फल उद्यान अंतर्गत किया गया उसकी मजदूरी उनके ही खाते में दिलाई गई, सबसे अधिक चुनौती ग्रीष्म काल में पौधों की सुरक्षा में आई एवं जानवरों से बचने हेतु पौधों की सुरक्षा एक गंभीर समस्या रही ,जिसे हितग्राही के स्वयं के व्यय से फेंसिंग इत्यादि का कार्य  कराया गया आज वर्तमान में हितग्राही की भूमि पर  लगभग समस्त पौधे जिसमें आम, नींबू, अमरूद, अनार इत्यादि सभी पौधे उपलब्ध है, इसमें जो जल्दी फल देने वृक्ष वाले हैं जैसे अमरुद ,नींबू इत्यादि का फलोद्यान भी होने लगा है., वर्तमान में हितग्राही  लगभग समस्त समय अपने खेत पर ही बीतने लगा है हितग्राही का नंदन फल उद्यान हो जाने से ग्राम में भी उसकी सामाजिक स्तर में सुधार हुआ है ,सामाजिक जीवन में हितग्राही के पास बगीचा बन जाने से एवं आय में वृद्धि होने से उसके परिवार में जीवन स्तर में भी सुधार धीरे-धीरे हो रहा है निकट भविष्य में हितग्राही के खेत में फल उद्यान में फलों की आवक अधिक होने पर हितग्राही का जीवन निश्चित रूप से सफल होगा एवं पर्यावरण की दृष्टि से भी पर्यावरण संतुलन में लाभ मिलेगा, रोजगार सहायक प्रीतम लोधी द्वारा इस संपूर्ण कार्य को करने में में विशेष योगदान रहा एवं ग्राम पंचायत सरपंच को भी ग्राम पंचायत में कार्य करने हेतु सम्मान प्राप्त हुआ।।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments